Various Ideas to Celebrate New Year 2022 at Home with your Loved Ones After being Corona Hit !!!

 

New Year 2022 Celebration: 
आईये जाने घर पर किस तरीके से मनाये नया साल


 

जैसा की आप सबको पता है कि नया साल 2022 आने वाला है| और लोगों के अंदर उत्सुकता है की  
लोग किस तारिके से नए साल का जश्न मना रहे हैं? नए साल में क्या करने का प्लान है? नया साल घर 
पर मनाना है या बाहर? हैं अगर आपके  ऐसे सवाल हैं तो कोई भी प्लान बनाने से पहले ये जान लें कि 
कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं हैं। ओमिक्रॉन वैरियंट के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते 
हुए कई राज्यों में कोविड पाबंदियां लग चुकी हैं। दिल्ली, जयपुर समेत कई शहरों में प्रशासन ने न्यू 
ईयर सेलिब्रेशन पर बैन लगा दिया है। सार्वजनिक जगहों पर भीड़ लगाना  -, रात में बाहर निकलना 
बंद है। ऐसे में कोरोना के खतरे के बीच नए साल का जश्न घर पर मनाना सुरक्षित है और बजट में भी है।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि घर पर नए साल पर क्या खास करे तो यहां आपको कुछ आइडिया दिए 
जा रहे हैं, जिनसे घर पर ही आप मना सकते हैं एक्साइटेड और यादगार न्यू ईयर।


·      घर पर थीम पार्टी

 

आप घर पर ही पार्टी रख सकते हैं, जिसमें रिश्तेदार, दोस्तों या पड़ोस के लोगों को शामिल कर सकते हैं
आजकल थीम पार्टी ट्रेंड में है, तो आप सामान्य पार्टी के बजाए थीम पार्टी का आयोजन कर सकते हैं| 
जिसमें थीम के अनुसार कपड़े, मेकअप और घर की डेकोरेशन आपके नए साल को यादगार बना देगी।

 



·      छत या लाॅन में एक्टिविटी 

 

आप घर में पार्टी करने के बजाए छत पर पार्टी कर सकते हैं । अगर आपके घर पर लाॅन या गार्डन हो तो वहां पार्टी कर सकते हैं। खूबसूरत लाइट्स और फूलों से डेकोरेशन कर सकते हैं। जगह जगह पेड़ों में रंग बिरंगी लाइट्स सजा कर पार्टी को आकर्षक बना सकते हैं। यहां आप बॉन फायर भी बना सकते हैंं। तंदूरी डिश या बाटी चोखा पार्टी भी कर सकते हैं। 



·      डिनर डेट

 

आप अगर आपके पार्टनर या परिवार के साथ  न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो कैंडल लाइट डिनर प्लान कर सकते हैं। ये रोमांटिक भी होगा|



·      डांस पार्टी

 

आप चाहें तो डांस पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। सभी को परफॉर्मेंस के लिए रेडी करें। या चाहें तो दोस्तों के साथ मिलकर डांस कर सकते हैं

 

 

 

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Happening and Exciting Places in Beautiful Jaipur where you can go on your next Visit !!!

शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस को पति से मिली थी ये खास ‘मुंह दिखाई’, बंगला से लेकर डायमंड तक तोहफे में था मिला

These Are The Spouses Of The Mega Wealthy