ब्राजील में मिला डायनासोर के 6 करोड़ साल पुराने अंडों से भरा घोसला, वापसी करेगा धरती का राजा ?
- *ब्राजील में जीवाश्म बन चुके डायनासोर के अंडों का घोसला मिला है
- * बताया जा रहा है कि डायनासोर के ये अंडे 6 करोड़ साल पुराने हैं
- * पहले माना जा रहा था कि ये विशाल अंडे प्राचीन घड़ियाल के हैं
- ब्रासीलिया
- ब्राजील में जीवाश्म बन चुके डायनासोर के अंडों का घोसला मिला है। बताया जा रहा है कि ये अंडे 6 करोड़ साल पुराने हैं। ये अंडे मिट्टी में दब गए और बाद में जीवाश्म बन गए। डायनासोर के इस घोसले में 5 अंडे मिले हैं। पहले माना जाता था कि ये अंडे प्राचीन घड़ियाल के हैं लेकिन जांच करने पर इनकी असलियत सामने आई। यह घोसला ब्राजील के साओ पाउलो शहर शहर के प्रेसिडेंटे प्रूडेंटे इलाके में मिले हैं।
जी1 की रिपोर्ट के मुताबिक जीवाश्म विज्ञानी विलियम राबर्टो नावा की टीम ने इन अंडों का व्यापक विश्लेषण किया है। उन्होंने पाया कि ये अंडे घड़ियाल के अंडों से ज्यादा बड़े और मोटी खोल वाले हैं। इस स्थल पर हुई ज्यादातर खोजों के लिए जिम्मेदार नावा ने बताया कि डायनासोर के ये अंडे 4 से 5 इंच लंबे हैं और 2 से 3 इंच चौड़े हैं। वहीं प्राचीन घड़ियाल के अंडे 3 इंच से ज्यादा लंबे नहीं होते थे।
सूरज की रौशनी में सूखकर बनते हैं जीवाश्म
ब्रिटेन और फ्रांस के वैज्ञानिकों की रिसर्च के नतीजे अब Geological Magazine में प्रकाशित हुए हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि इन आकृतियों के उभरे हुए किनारे हैं जिन्हें 'Squelch Marks' कहा जाता है, जहां डायनासोर अपना पैर कीचड़ में रखते हैं। ये निशान सूरज की रोशनी में सूख जाते हैं और फिर जीवाश्म में बदल जाते हैं। इससे पहले धरती पर राज करने वाले डायनासोर के पैरों के हजारों निशान पोलैंड में मिले थे।
Comments
Post a Comment