ज़िन्दगी हमें सब कुछ सीखा देती है,
हमारी ज़िंदगी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। और इसमें किस्मत एक भूमिका निभाती है। अगर हमारे साथ कुछ अच्छा हो या बुरा हम किस्मत को ही कोसते है। हम सोचते है कि हमें सारी चीजें मिल जाये जो हम चाहते है लेकिन जब वह चीज हमें नहीं मिलती तो हम किस्मत को कोसना शुरू हो जाते है।
आखिर क्यों?
हम या आप हमने कभी यह सोचा है कि हम हमेशा अपनी किस्मत को ही क्यों कोसते है? हम कभी यह क्यों नहीं सोचते कि शायद यह समय नहीं हो तभी हमे ये काम करने का मौका नहीं मिला। अगर हम ये सोचे तो हम हमेशा खुश रहेंगे और किस्मत को भी नहीं कोसेंगे।
समय का चक्र
समय का चक्र भी बहुत अजीब होता हैं जब हमें लगता हैं कि हमारी मंजिल मिलने वाली हैं तभी समय का चक्र कुछ ऎसा घूमता है कि जो मंज़िल हमें मिलने वाली होती हैं वो किसी कारण नहीं मिल पाती।जैसे - कोरोना महामारी ने सब कुछ तबाह कर दिया है और लोगों की नौकरियां चली गईं हैं, जिसकी अभी नौकरी लगने वाली थी अब फिर ये ओमिकरों जैसी बीमारी ने सब बंद कर दिया अब इसको समय का चक्र ही कहेंगे।
दृढ़ से रहे
हमे ऐसे समय में दृढ़ से सोचना चाहिए, परेशान नहीं होना चाहिये, औऱ नेगेटिविटी कभी भी मन में नहीं लानी चाहिए,
जितना हो सके हमें खुश रहना चाहिए समय का चक्र एक समान नहीं रहता समय के साथ सब कुछ बदल जाएगा
औऱ सब कुछ पहले की तरह हो जाएगा।
Comments
Post a Comment