पापा की लिखी चिट्ठी को अपने घूघंट में कढ़वाकर दिल्ली इस दुल्हन ने लिए सात फेरे, इंटरनेट पर लोग कर रहे जमकर तारीफ

 


किसी ने ठीक कहा है कि किस्‍मत वालों के घर ही बेटियां पैदा होती है। बेटी जहां मां की तो दोस्‍त होती हैं, तो वहीं वह सबसे ज्यादा अपने पिता के करीब होती हैं। दिल्ली की इस दुल्हन का भी यही हाल है, जिसने अपनी शादी के दिन भी अपने पापा के लिए प्यार जताकर बता दिया कि उन दोनों का रिश्ता कितना खास है।


इस बात में कोई दोराय नहीं कि बाप-बेटी का रिश्‍ता सबसे अनोखा होता है। यह बंधन न केवल दिल से जुड़ा होता है बल्कि इस रिश्‍ते की गहराई मापना भी हर किसी के बस की बात नहीं है। हालांकि, दूसरे रिश्तों की तरह यह रिश्ता भी समय के साथ काफी बदल रहा है। पहले के जमाने में जहां पिता और बेटी खुलकर अपने दिल की बात नहीं कहते थे। वहीं आज के समय में इस रिश्ते ने दोस्‍ती की जगह ले ली है। यही एक वजह भी है कि जब बेटी की विदाई करने का दिन आता है, तो सबसे ज्यादा एक पिता ही भावुक होता है। हालांकि, बेटियां भी इससे अलग नहीं हैं।

शादी एक लड़की के जीवन का बहुत बड़ा फैसला होता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह अपने लाइफ पार्टनर में अपने पापा वाले गुणों हो ही देखती है। यही एक वजह भी है कि जब उसके दुल्हन बनने का टाइम आता है, तो अपने पापा के बारे में सोचकर वह सबसे ज्यादा इमोशनल होती है। दिल्ली की रियल ब्राइड शुवन्या भी उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने अपने पापा की यादों को इस तरह पिरोया कि हर कोई उनकी तरीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया।

घूंघट में छिपी पापा की पूरी चिट्ठी

सुवन्या ने इस लाल रंग के लहंगे के साथ मैचिंग का घूंघट कैरी किया था, जिस पर उन्होंने फूल-पत्तियों की जगह अपने पापा की लिखी चिट्ठी को एम्ब्रॉयडर्ड कराया था। पूरी चिट्ठी दुपट्टे के बॉर्डर पर बहुत ही खूबसूरती से काढ़ी गई थी, जो न केवल देखने में काफी अच्छी लग रही थी बल्कि पिता के लिए बेटी के इस जेस्चर ने लोगों का दिल छू लिया। सुवन्या ने जैसे ही अपनी शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वह तुरंत वायरल होने लगा।

ऐसे में जब ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे ने सुवन्या से बात करना चाहा, तो उन्होंने बताया कि कैसे पिता के आर्मी में होने की वजह से वह ज्यादातर उनसे दूर ही रहते थे। ऐसे में जब पापा के कैंसर का उन्हें पता चला, तो वह ज्यादा से ज्यादा उनके पास रहने लगीं। उन्होंने ही अपने पापा को अपने फ्रेंड अमन कालरा से मिलवाया था, जिसके साथ उनके पापा ने उनकी शादी तय की थी।

सुवन्या की शादी तक रुक नहीं पाए

दरअसल, शुवन्या के पिता लंबे समय से कैंसर से जूझ रह थे। वह अपने रहते हुए शुवन्या की शादी बहुत धूमधाम से करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने जल्द से जल्द इस दिन को भी तय कर दिया। लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से वह सुवन्या की शादी तक रूक नहीं पाए। शादी के कुछ महीने पहले ही उन्होंने हार मान ली। लेकिन वो कहते हैं ना कि यादें कभी खत्म नहीं होती।

सुवन्या के साथ भी ऐसा ही हुआ। कैंसर से जंग के दौरान सुवन्या ने अपने पिता के साथ काफी अच्छा समय बिताया। सुवन्या के जन्मदिन पर उनके पिता ने हाथ से उनके लिए एक चिट्ठी लिखी थी, जिसे सुवन्या ने अपने लहंगे के दुपट्टे में फूलों की जगह एम्ब्रॉयडर्ड कराकर बता दिया कि वह अपनी शादी के दिन भी अपने पापा के पास हैं।



Comments

Popular posts from this blog

Happening and Exciting Places in Beautiful Jaipur where you can go on your next Visit !!!

These Are The Spouses Of The Mega Wealthy

शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस को पति से मिली थी ये खास ‘मुंह दिखाई’, बंगला से लेकर डायमंड तक तोहफे में था मिला