पापा की लिखी चिट्ठी को अपने घूघंट में कढ़वाकर दिल्ली इस दुल्हन ने लिए सात फेरे, इंटरनेट पर लोग कर रहे जमकर तारीफ
किसी ने ठीक कहा है कि किस्मत वालों के घर ही बेटियां पैदा होती है। बेटी जहां मां की तो दोस्त होती हैं, तो वहीं वह सबसे ज्यादा अपने पिता के करीब होती हैं। दिल्ली की इस दुल्हन का भी यही हाल है, जिसने अपनी शादी के दिन भी अपने पापा के लिए प्यार जताकर बता दिया कि उन दोनों का रिश्ता कितना खास है।
घूंघट में छिपी पापा की पूरी चिट्ठी
सुवन्या ने इस लाल रंग के लहंगे के साथ मैचिंग का घूंघट कैरी किया था, जिस पर उन्होंने फूल-पत्तियों की जगह अपने पापा की लिखी चिट्ठी को एम्ब्रॉयडर्ड कराया था। पूरी चिट्ठी दुपट्टे के बॉर्डर पर बहुत ही खूबसूरती से काढ़ी गई थी, जो न केवल देखने में काफी अच्छी लग रही थी बल्कि पिता के लिए बेटी के इस जेस्चर ने लोगों का दिल छू लिया। सुवन्या ने जैसे ही अपनी शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, वह तुरंत वायरल होने लगा।
ऐसे में जब ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे ने सुवन्या से बात करना चाहा, तो उन्होंने बताया कि कैसे पिता के आर्मी में होने की वजह से वह ज्यादातर उनसे दूर ही रहते थे। ऐसे में जब पापा के कैंसर का उन्हें पता चला, तो वह ज्यादा से ज्यादा उनके पास रहने लगीं। उन्होंने ही अपने पापा को अपने फ्रेंड अमन कालरा से मिलवाया था, जिसके साथ उनके पापा ने उनकी शादी तय की थी।
सुवन्या की शादी तक रुक नहीं पाए
दरअसल, शुवन्या के पिता लंबे समय से कैंसर से जूझ रह थे। वह अपने रहते हुए शुवन्या की शादी बहुत धूमधाम से करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने जल्द से जल्द इस दिन को भी तय कर दिया। लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से वह सुवन्या की शादी तक रूक नहीं पाए। शादी के कुछ महीने पहले ही उन्होंने हार मान ली। लेकिन वो कहते हैं ना कि यादें कभी खत्म नहीं होती।
सुवन्या के साथ भी ऐसा ही हुआ। कैंसर से जंग के दौरान सुवन्या ने अपने पिता के साथ काफी अच्छा समय बिताया। सुवन्या के जन्मदिन पर उनके पिता ने हाथ से उनके लिए एक चिट्ठी लिखी थी, जिसे सुवन्या ने अपने लहंगे के दुपट्टे में फूलों की जगह एम्ब्रॉयडर्ड कराकर बता दिया कि वह अपनी शादी के दिन भी अपने पापा के पास हैं।
Comments
Post a Comment