दहेज में मिली car तोह दूल्हे ने किया दुल्हन के घरवालों पर केस । कारण जान्ने के लिए पढ़े यह blog ।

 महंगे पेट्रोल का असर अब शादियों पर भी पड़ने लगा है। ख़बर पटना से है जहां दहेज में कार मिलने पर लड़केवालों ने लड़कीवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवा दिया। लड़के को सरप्राइज़ देने के लिए लड़कीवाले बारात के साथ उसके लिए एक BMW कार ले आए थे। BMW देखकर लड़का इतना घबराया कि खैनी लगाने की बात बोलकर मैरिज हॉल से बाहर निकला और रिक्शा पकड़कर वहां से फरार हो गया।

वहीं दहेज में कार मिलने की बात से लड़कवाले अब भी काफी नाराज़ हैं। उनका कहना है कि पेट्रोल महंगा होने के बाद तो उनके लड़के ने तो अपनी बाइक भी कबाड़ीवाले को बेच दी थी। वो बेचारा तो ऑफिस भी शेयरिंग ऑटो में ड्राइवर की गोदी में बैठकर ऑफिस जाता था। ऐसे में वो कार कैसे अफोर्ड कर सकता है?



लड़केवालों का कहना है कि वो अब भी दहेज का केस वापिस ले सकते हैं अगर लड़कीवाले दहेज में दी कार वापिस ले लें और उसके बदले लड़के को एक्टिवा दिला दें और ये भी लिखकर दें कि तीन साल तक एक्टिवा में पेट्रोल भी वही भरवाकर देंगे

।इस बारे में हमने जब लड़की के पिता से बात की, तो उनका कहना था कि वो लोग तो छोटे-मोटे हीरा कारोबारी हैं। वो लड़के को मर्सिडिज़ लेकर तो दे सकते हैं मगर उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वो 3 साल तक लड़के की एक्टिवा में पेट्रोल भरवा सकें।

ख़बर है कि इसके बाद दोनों पक्षों मे एक बार फिर लंबी बैठक हुई और लड़केवाले बीएमडब्ल्यू कार के बाद बैटरी वाला रिक्शा लेने पर सहमत हो गए हैं। लड़केवालों का कहना है कि अब से हमारा लड़का इसी बैटरीवाले रिक्शा पर बैठकर ऑफिस जाया करेगा और अगर रास्ते में सवारियां मिलेंगी तो वो भी बिठा लेगा ताकि उससे जो पैसे मिले उससे वो अपनी छोटी बहन की स्कूटी में पेटोल डलवा पाए।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Happening and Exciting Places in Beautiful Jaipur where you can go on your next Visit !!!

शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस को पति से मिली थी ये खास ‘मुंह दिखाई’, बंगला से लेकर डायमंड तक तोहफे में था मिला

These Are The Spouses Of The Mega Wealthy