Central Govt ECentralmployees DA: क्या मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता रोक दिया है? सोशल मीडिया पर लेटर हुआ वायरल!
सोशल मीडिया में कितनी ताकत है ये तो सभी जानते हैं। इसके चलते छोटी से छोटी और दूर-दराज की खबर भी पूरी दुनिया में फैल जाती है। लेकिन सोशल मीडिया की यही ताकत कभी-कभी बेहद खतरनाक भी साबित हो जाती है और अफवाहों का बाजार गर्म करती है। कुछ ऐसा ही अभी हो रहा है, जब केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (Central Government Employee DA) दिए जाने से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाने वाला महंगाई भत्ता अभी रोका जा रहा है। पत्र की मानें तो ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ओमिक्रोन के बढ़ते संकट से निपटा जा सके। इस पत्र को देखते ही लोग तेजी से इसे शेयर कर रहे हैं। ये रहा वो वायरल हो रहा लेटर।
लेटर में कहा गया है कि जब फिर से महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया जाएगा तो उसे 1 जनवरी 2022 से जारी किया जाएगा और रिवाइज्ड रेट के साथ जोड़ दिया जाएगा। लेटर में इसे आदेश के सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर लागू होने की बात कही गई है।
अधिकारियों के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये लेटर फर्जी है। यानी सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को रोका जा रहा है। हालांकि, लेटर को जिस अंदाज में लिखा गया है, उसे देखकर लोग कनफ्यूज हो रहे हैं।
Comments
Post a Comment