Hindi Chutkule : मजेदार मस्ती भरे हिन्दी चुटकुले Hindi Jokes Blog
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। सभी यूजर्स यह मजेदार चुटकुले बेहद पसंद कर रहे हैं। तो चलिए देर किस बात की, शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का यह सिलसिला-
😀😀😀😀😀लड़की की smile लड़के के दिमाग में बहुत बड़ा confusion पैदा करती है ….……
घण्टों तक समझ में नहीं आता ……
कि हंस के देख रही है ….…
या देख के हंस रही है …. ???
😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀
संता: अगर तुम इसी तरह फिजूलखर्ची करती रही
तो एक दिन भीख मांगने की नौबत आ जायेगी!
जीतो: कोई बात नहीं सुबह-शाम तुमसे पैसे मांगने से
मुझे भीख मांगने का काफी अनुभव हो गया है!
Comments
Post a Comment