Shocking News : Tejasswi Prakash Pregnant: तेजस्वी प्रकाश ने भरे शो में किया कूबुल- प्रेग्नेंट हूं मैं!, जानिए बिग बॉस के घर में कैसे हो गई प्रेग्नेंट

 


विवादित रियलिटी में बिग बॉस (Bigg Boss) में जहां अक्सर आपने अफेयर शुरू होते देखे होंगे तो वहीं इस बार कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) उमर रियाज (Umar Riaz) से कह दिखाई दे रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं. हालांकि आपको बता दें कि तेजस्वी ने ऐसा होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के कहने पर कहा है. 



दरअसल, आने वाले प्रोमो में सलमान (Salman Khan) ने अपने 'पार्टनर' और बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) के साथ मिलकर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ प्रैंक करवाया है. सलमान खान और गोविंदा (Govinda) तेजस्वी को बताते हैं कि उन्हें क्या क्या बोलना है. 

तेजस्वी  (Tejasswi Prakash) उमर (Umar Riaz)  से बोलती हैं, ''मुझे गैस हो गई है.'' उमर ये बात सुनकर हंस पड़ते हैं. तेजस्वी गुस्से में कहती हैं कि ये मजाक की बात नहीं है. सलमान के कहने पर तेजस्वी बोलती हैं, ''मैं मां बनने वाली हूं.'' उमर ये सुनकर चौंक जाते हैं और कहते हैं, ''ये तू क्या बोल रही है.'' तेजस्वी अपना प्रैंक जारी रखते हुए कहती हैं, ''क्या ये मुमकिन है कि गैस की वजह से कोई लड़की प्रैंग्नेंट हो जाए.'' उमर रियाज कंफ्यूज हो जाते हैं और वहां से चले जाते हैं.





Comments

Popular posts from this blog

Happening and Exciting Places in Beautiful Jaipur where you can go on your next Visit !!!

शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस को पति से मिली थी ये खास ‘मुंह दिखाई’, बंगला से लेकर डायमंड तक तोहफे में था मिला

These Are The Spouses Of The Mega Wealthy