South India Journey: दक्षिण भारत यात्रा के लिए जयपुर से गुजरेगी ट्रेन
जयपुर: दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बेहद कम खर्च में यात्रा करने का मौका भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानि आईआरसीटीसी की ओर से 13 दिवसीय दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा के तहत मिलेगा।
जानकारी केे मुताबिक यह यात्रा 21 जनवरी से 2 फरवरी तक करवाई जाएगी। यात्रा में मल्लिकार्जुन और रामेश्वरम दो प्रमुख ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि धार्मिक यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को जालंधर कैंट स्टेशन से जल्द सुबह रवाना होकर वाया चंडीगढ़, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर से यात्रियों को लेते हुए जाएगी। इस पैकेज में 12 रातें और 13 दिन शामिल हैं।
कोरोना के नियमों की करनी होगी पालना
सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही कोच को सैनिटाइज किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने और स्टेशन से धर्मशाला तक बस से लाने और ले जाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। इसके अलावा एक गाइड भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए साथ में भेजा जाएगा। जयपुर से 300 से ज्यादा यात्रियों ने टिकट अब तक बुक करवाए हैं। यात्रा के बदले एलटीसी क्लेम कर भी यात्री कर सकते हैं, जिसके लिए रेलवे यात्रा खत्म होने के बाद सर्टिफिकेट जारी करेगा।
सालभर बाद संचालित
कांचीपुरम रामेश्वरम, मदुरई, त्रिवेंद्रम, कन्याकुमारी, तिरुचिरापल्ली और मल्लिकार्जुन की दक्षिण भारत यात्रा स्पेशल ट्रेन लगभग सालभार बाद फिर से संचालित की जा रही है। बीते साल कोरोना के चलते यात्रा नहीं हो पाई। इसके साथ ही अन्य धार्मिक यात्रा ट्रेनों को भी शुरू नहीं किया गया था। इसके चलते एक बार फिर से धार्मिक पर्यटन के लिहाज से यह कवायद की है। इसके लिए अलग—अलग शुल्क रखा गया है।
Comments
Post a Comment